जगदलपुर। स्वयं को मंत्रालय का अधिकारी बताकर सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर चार लोगों से 11 लाख 39 हजार रुपये की धोखाधड़ी करने के बाद उस राशि से ब्रेजा कार, महंगे मोबाइल खरीदने और मुर्गी फार्म में निवेश करने का प्रकरण में आरोपित 36 वर्षीय कमल सोनवानी पिता गांधीराम को कोतवाली पुलिस ने बिलासपुर जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र के डोडगी रिश्दा के डिपरापारा में उसके निवास से पकड़ा है।