बीजापुर। बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों के जवानों को बड़ी कामयाबी मिली है, खबर है कि जंगला थाना क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में चार नक्सली ढेर हो गए है. बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने इस घटना की पुष्टि की है.
जानकारी के अनुसार, पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में चार नक्सली ढेर हो गए है. घटना स्थल से माओवादियों के शव और हथियार बरामद हुआ है. बता दें कि नक्सल उन्मूलन अभियान में बस्तर पुलिस और वहां तैनात अर्धसैनिक बलों को हर दिन बड़ी कामयाबी हाथ लग रही हैं.