पूर्व सरपंच तिरुपति भंडारी की नक्सलियों ने की बेरहमी से हत्या

बीजापुर। ग्राम मारुडबाका के पूर्व सरपंच तिरुपति भंडारी की नक्सलियों ने बेरहमी से हत्या कर दी है. इस घटना की निंदा करते पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने X पर लिखा, बीजापुर जिले से कांग्रेस के हमारे साथी ग्राम मारुडबाका के पूर्व सरपंच तिरुपति भंडारी की नक्सलियों ने बेरहमी से हत्या कर दी है।

यह हम सबके लिए बेहद ही हृदयविदारक है. नक्सलियों द्वारा की गई इस कायराना हत्या की मैं कड़ी निंदा करता हूं, विपदा की इस घड़ी में हम सभी तिरुपति भंडारी के परिवार के साथ हैं. ईश्वर मृतात्मा को शांति प्रदान करें।

Exit mobile version