नई दिल्ली। बांग्लादेश में सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच भड़की हिंसा अब उग्र हो चुकी है। इस बीच बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफे दे चुकी हैं। वहीं इसके बाद देश के सेना प्रमुख ने कहा है कि वो सभी से बातचीत करके देश में अंतरिम सरकार बनवाएंगे।
सोमवार को शेख हसीना का विमान गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस में लैंड हुआ है। जानकारी के मुताबिक बांग्लादेश वायुसेना के विमान से भारत पहुंचीं शेख हसीना को भारतीय वायु सेवा के उच्च अधिकारियों ने उन्हें एयरबेस पर रिसीव किया है। सूत्रों के अनुसार शेख हसीना के साथ उनकी बहन भी मौजूद हैं। दोनों के साथ कुछ सामान भी है।
वहीं बीएसएफ के महानिदेशक (कार्यवाहक) दलजीत सिंह चौधरी और वरिष्ठ अधिकारी भारत-बांग्लादेश सीमा सुरक्षा की समीक्षा के लिए कोलकाता पहुंच गए हैं। जानकारी के मुताबिक बीएसएफ ने पड़ोसी देश में हिंसक घटनाक्रम के मद्देनजर भारत-बांग्लादेश सीमा के 4,096 किलोमीटर क्षेत्र में सभी इकाइयों को ‘हाई अलर्ट’ जारी किया है।
भारत ने बांग्लादेश के साथ सभी रेल सेवाएं निलंबित की
भारतीय रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार बांग्लादेश में हाल ही में हुए हिंसक घटनाक्रमों के मद्देनजर भारत ने बांग्लादेश के साथ सभी रेल सेवाएं निलंबित कर दी हैं। भारतीय रेलवे के अनुसार 19 जुलाई से 6 अगस्त तक बांग्लादेश जाने वाली कोलकाता-ढाका-कोलकाता मैत्री एक्सप्रेस ट्रेन समेत सभी ट्रेन सेवाएं रद्द कर दी गई थीं।
6 घंटे के लिए बंद रहेगा ढाका अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
बांग्लादेश सेना ने कहा कि शेख हसीना के बांग्लादेश की प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने और सोमवार को अपनी बहन शेख रेहाना के साथ देश छोड़कर जाने के बाद, राजधानी ढाका में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा अगले छह घंटे के लिए बंद रहेगा।
एयर इंडिया ने बांग्लादेश जाने वाली फ्लाइटें की रद्द
वहीं बांग्लादेश में मौजूदा स्थिति को लेकर एयर इंडिया ने ट्वीट किया, जिसमें लिखा- बांग्लादेश में उभरती स्थिति को देखते हुए, हमने ढाका से आने-जाने वाली अपनी उड़ानों को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है। हम लगातार स्थिति पर नजर रख रहे हैं और ढाका से आने-जाने के लिए कन्फर्म बुकिंग वाले अपने यात्रियों को सहायता प्रदान कर रहे हैं, जिसमें संशोधित कार्यक्रम और रद्दीकरण शुल्क पर एक बार की छूट शामिल है। हमारे मेहमानों और चालक दल की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। अधिक जानकारी के लिए, कृपया हमारे 24/7 संपर्क केंद्र पर 011-69329333 / 011-69329999 पर कॉल करें।