कोंडागांव @ रूपेंद्र कोर्राम। स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर केशकाल विधायक संतराम नेताम के निवास में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी पूर्व विधायक के.के ध्रुव के हाथों से ध्वजारोहण किया गया। आम तौर पर ध्वजारोहण व राष्ट्रगान गायन के पश्चात कार्यक्रम का समापन कर दिया जाता है। लेकिन इस बार माननीय विधायक संतराम नेताम ने एक नवाचार किया है।
आजादी के इस पावन दिवस पर केशकाल विधायक निवास कार्यालय के समक्ष वर्ष 1952 से अब तक केशकाल विधानसभा के विकास की नींव रखने वाले सभी विधायकगणों के छायाचित्र का अनावरण भी किया गया है।
इस अवसर पर सभी विधायकगणों के परिजनों को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था। जिसमें सभी परिवारों ने सहर्ष सम्मिलित होकर कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की। वहीं कार्यक्रम के अंत मे माननीय विधायक संतराम नेताम के हाथों से सभी अतिथियों को शॉल, श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित भी किया गया।