हमर प्रदेश/राजनीति
वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक विद्यारतन भसीन को अंतिम विदाई देने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह
कहा, मित्र के नाते विद्यारतन भसीन का निधन मेरी व्यक्तिगत क्षति
रायपुर। वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता विद्यारतन भसीन के निधन पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने दुख जताते हुए कहा कि आज छत्तीसगढ़ महतारी ने अपना एक सपूत खोया है, यह न केवल भाजपा बल्कि पूरे प्रदेश के लिए अपूर्णीय क्षति है। साथ ही भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ विद्यारतन भसीन को अंतिम विदाई देने भी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि एक मित्र के नाते विद्यारतन भसीन का ऐसे जाना मेरी व्यक्तिगत क्षति भी है। साथ ही उन्होंने परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।