विशेष जनसंपर्क अभियान के तहत चार दिवसीय ओडिशा प्रवास पर रहेंगे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक

रायपुर। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के सफलतम 9 वर्ष पूर्ण होने पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा 30 मई से 30 जून तक चलाए जा रहे विशेष जनसंपर्क अभियान के तहत राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी नड्डा द्वारा दी गई दायित्वों का निर्वहन करते हुए 8 जून से 11 जून तक ओडिशा राज्य के पांच लोकसभा पर द्वितीय प्रवास करेंगे। श्री कौशिक अपने प्रवास के दौरान कालाहांडी, बंलागीर, बरगड़ एवं संबलपुर लोकसभा में आयोजित कार्यकर्ताओं से भेंट, लाभार्थी सम्मेलन, व्यवसायिक बैठक, प्रेसवार्ता एवं प्रबुद्ध लोगों से मुलाक़ात जैसे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होकर कार्यक्रमों का हिस्सा बनेंगे।

पूर्व विधानसभाध्यक्ष कौशिक प्रत्येक दिन अलग- अलग लोकसभा प्रवास पर रहेंगे। दिंनाक 8 जून को कालाहांडी लोकसभा में जायेंगे एवं आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करेंगे, दिनांक 9 जून को बलांगीर लोकसभा एवं 10 जून को बरगढ़ लोकसभा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे तथा 11 जून को संबलपुर लोकसभा में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

Exit mobile version