वन विभाग की टीम ने की कार्रवाई, चीतल का शिकार करने के आरोप में 10 लोग गिरफ्तार

गरियाबंद। वन्य जीव चीतल 1नग के अवैध शिकार जप्ती कार्यवाही प्रकरण में परिक्षेत्र तौरेंगा के अंतर्गत एंटी पोचिंग टीम , परिक्षेत्र तौरंगा एवं वन अमला द्वारा वन अपराध (अवैध शिकार ) वन्य प्राणी चीतल एक नग शिकार के 10 आरोपियों को हिरासत में लिया गया, वन अपराध वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9,27,(1)31,39,49,51,52 तहत् वन अपराध दर्ज कर माननीय न्यायालय गरियाबंद पेश किया गया।

इस कार्यवाही में एंटी पोचिंग टीम के प्रभारी गोपाल कश्यप नोडल अधिकारी एंटी पोचिंग टीम परिक्षेत्र अधिकारी तौरेंगा एवं परिक्षेत्र अधिकारी उत्तर उदंती एवं वन अमला ओमप्रकाश प्रकाश राव, फलेश्वर दीवान , रोहित कुमार निषाद वीरेंद्र कुमार ध्रुव 1/2 , परिक्षेत्र तौरेंगा अन्तर्गतश्री राकेश सिंह परिहार प्रभारी वन परिक्षेत्र अधिकारी तौरेंगा खिलेश कुमार यादव वन रक्षक सुधांशु वर्मा वन रक्षक पन्ना लाल साहू वन चौकीदार सुरज कुमार पात्र पें. श्र. थे उपस्थित थे ।

Exit mobile version