वन विभाग की छापेमारी, बड़ी संख्या में सागौन चिरान व फर्नीचर जप्त
रिपोर्टर : लोकेश्वर सिन्हा
गरियाबंद। उदंती–सीतानदी टाइगर रिजर्व के उड़ीसा राज्य से लगे कोर एरिया में पिछले 6 माह में सैकड़ों सागौन पेड़ो की कटाई हो गई है और इस अवैध कटाई में वन विभाग के अरसीकन्हार रेंज के एसडीओ, डिप्टी रेंजर, वन रक्षक और एक वन चौकीदार की मिलीभगत की बात सामने आ रही है, जिसमें कई संदेह के बिंदु मिले हैं, इसका खुलासा विभाग के उपनिदेशक वरुण जैन द्वारा प्रधान मुख्य वन संरक्षक (पीसीसीएफ) को भेजे गए 350 पन्ने के एक जांच रिपोर्ट में लिप्त लोगो पर कार्यवाही करने की अनुशंसा की गई है।
आपको बता दे कि सितंबर माह में विभाग की एंटी पोचिंग टीम ने ओडिसा राज्य के नवरंगपुर जिले के सोनपुर में छापेमारी कर बड़ी संख्या में सागौन चिरान व फर्नीचर जप्त किया था, अब तक 250 सागौन पेड़ो की गणना हो चुकी हैं वही टाईगर रिजर्व के जंगलो के सागौन से बने फर्नीचर उड़ीसा, आंध्रा व पश्चिम बंगाल तक हो रही थी सप्लाई तब से उपनिदेशक वरुण जैन अपनी एक टीम के साथ मामले की जांच के साथ साथ सप्लाई चैन तोड़ने के लिए लगातार कार्यवाही कर रहे थे, इसी जांच में उक्त लोगो की मिलीभगत का उजागर हुआ था।