रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त मयंक चतुर्वेदी ने जोन कमिश्नरों एवं जल विभाग के कार्यपालन अभियंता को निर्देशित किया है कि सभी जोनो में स्थापित सभी हैण्ड पंप, पावर पंपों का डिसइंफेक्षन कार्य सोडियम हाइपोक्लोराइट या ब्लीचिंग पावडर का उपयोग कर प्रथम चरण 25.07.2023, द्वितीय चरण 10.08.2023 एवं तृतीय चरण 30.08.2023 तक कुल 03 चरणों में किया जाये जोन में स्थापित हैण्ड पंप, पावर पम्पों के जल नमूने का भी गुणवत्ता परीक्षण नियमित रूप से कराया जाना सुनिश्चित किया जायें।
आयुक्त ने जोन कमिश्नरों, जल विभाग के कार्यपालन अभियंता को निर्देशित किया है कि जोन स्तर पर जल टंकियों के टेल एण्ड के जल सेम्पल फिल्टर प्लांट की प्रयोग शाला में नियमित रूप से भेजा जाना सुनिश्चित किया जाये। किसी भी पाइंट पर जल सेम्पल नियमानुसार निर्धारित जल गुणवत्ता के मानक के अनुरूप नहीं मिलने की स्थिति में तत्काल संबंधित पाईप लाईन का परीक्षण करवाकर संधारण कार्य सुनिश्चित करवाते हुए पुनः जल सेम्पल का परीक्षण करवाने के उपरांत क्लोरीनयुक्त पेयजल का प्रदाय किया जाना सुनिश्चित किया जाये।
जोन में स्थापित सार्वजनिक नलों / हैण्ड पंपों / पावर पंपों के प्लेट फार्म का अनिवार्य रूप से संधारण किया जाये। आयुक्त ने जल विभाग के प्रभारी अधिकारी को जोन स्तर पर जल से संबंधित जनषिकायतों की पंजी का संधारण कर पंजी का नियमित निरीक्षण एवं जनषिकायतों का निराकरण सुनिश्चित करने एवं जलजनित रोगों की कारगर रोकथाम हेतु जोनो के समस्त कार्यरत फील्ड अधिकारियों एवं कर्मचारियों से समन्वय रखकर वर्षा ऋतु में जनजनित रोगों की कारगर रोकथाम हेतु कार्य सुनिष्चित करने निर्देशि किया है।