छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार डॉक्टर, नर्स, स्वास्थ्य संयोजकों और स्वास्थ्य कर्मियों का अनिश्चितकालीन आंदोलन जारी

कांकेर @ धनंजय चंद। कांकेर जिला मुख्यालय स्थित मिनी स्टेडियम में जिलेभर से पहुंचे स्वास्थय विभाग के कर्मचारी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे हुए है और अनिश्चितकालीन हड़ताल का आज तीसरा दिन भी जारी है । साथ ही हड़ताल पर बैठे हड़ताली कर्मचारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम एमएलसी नर्सिंग सहित टीकाकरण के प्रमुख राष्ट्रीय कार्यक्रम मिशन इंद्रधनुष एवं शिशु संरक्षण माह भी प्रभावित हो रहा है ।

छत्तीसगढ़ हेल्थ फेडरेशन के द्वारा पांच सूत्रीय मांगों को लेकर 21 अगस्त से अनिश्चितकालीन जिला स्तरीय हड़ताल का आगाज कर दिया है। राज्य के इतिहास पर पहली बार प्रदेशभर के डॉक्टर, नर्स, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजकों के साथ हजारों स्वास्थ्य कर्मचारी हड़ताल में शामिल हो गए हैं। स्वास्थ्य फेडरेशन द्वारा पांच सूत्रीय मांग द्वारा जिसमें स्वास्थ्य विभाग के एएनएम, एमपीडब्ल्यू नर्सिंग संवर्ग कर्मचारियों की वेतन विसंगति चिकित्सकों के लंबित वेतन भत्ते एवं इष्टायपेंड मुख्यमंत्री द्वारा घोषित विशेष कोरोना भत्ता साथ ही चिकित्सालय में डॉक्टरों एवं नर्सिंग स्टाफ के साथ हिंसा शामिल है ।

Exit mobile version