7 वर्ष से शादी का झांसा देकर युवक करता रहा दुष्कर्म, अब पुराने बस स्टैंड में छोड़कर हुआ फरार, पीड़िता पहुंची थाने

रिपोर्टर : सुभाष मिश्रा

रीवा। विगत 7 वर्षों से शारीरिक शोषण करने वाला युवक युवती को अपनी पत्नी बनाकर इंदौर में रखा और गुरुवार को इंदौर से रीवा पहुंचा और पुराने बस स्टैंड में छोड़कर फरार हो गया। पीड़िता महिला थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई है।

दरअसल मामला जवा थाना क्षेत्र का है, जहां बाबा की बरौली निवासी विकास मिश्रा नाम का युवक दूसरे गांव की युबती जो अपने बहन के घर आती जाती थी, उससे मेल-जोल बढ़ाया और इसी दौरान शादी का झांसा दिया और विगत 7 वर्षों से शारीरिक संबंध बनाता रहा, 3 माह पहले युवक अपने जन्मदिन के अवसर पर इंदौर ले गया, जहां कमरे में ही उसके मांग पर सिंदूर भर दी और पति-पत्नी की तरह रहने लगे, युवती ने जब कोर्ट मैरिज करने का दवाब बनाया तो उसे पुनः रीवा लेकर आया और पुराने बस स्टैंड में छोड़कर फरार हो गया।

पीड़िता ने बताया कि इस दौरान वह एक बार गर्भवती भी हुई जिसे गोली खिलाकर बच्चा गिराया गया ,अब पीड़िता चाहती है कि जो उसके मांग में सिंदूर भरा है उसी से उसका विवाह हो। वही मामले की जांच पड़ताल करते हुए आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

Exit mobile version