खुले में खाद्य सामग्री बेचने वालो को खाद्य सुरक्षा विभाग ने दी समझाईस

रिपोर्टर : लोकेश्वर सिन्हा

गरियाबंद। गरियाबंद में खाद्य सुरक्षा विभाग राजस्व के साथ मिल कर इन दिनों अमानक खाद्य सामग्री बेचने वालो को समझाईस दे रही है। आज टीम देवभोग के साप्ताहिक बाजार में पहुंची। गीली जमीन में खाद्य सामग्री रख कर विक्रय करने वालो को समझाईस दिया। खुले में बिक रहे मसाला पावडर पर मेटेलिक कलर मिक्स होने की आशका पर 30 किलो से ज्यादा पावडर को नष्ट किया, हल्दी पावडर का सेंपल भी लिया।

अफसरों ने गुमटियों में बिक रहे खाद्य सामग्री को भी देख संचालकों को अखबारी पेपर में नाश्ता परोसने और जले तेल का उपयोग तीन बार से ज्यादा नही करने की हिदायत दिया है। विभाग का यह अभियान पूरे ब्लॉक में चलेगा।

Exit mobile version