महीनों से बंद पड़े पेट्रोल पंप का फ़ूड इंस्पेक्टर ने किया किरंदुल बचेली का दौरा
दंतेवाड़ा। किरंदुल के कोड़ेनार में स्थित के ए पापाचंद पेट्रोल पंप 7 से 8 महीनों से बंद पड़ा है। दंतेवाड़ा जिले की नामी प्राइवेट लिमिटेड कंस्ट्रक्शन कंपनी के ऐ पापाचंद के नाम से पेट्रोल पंप संचालित है, जिनके खुद के पास कई सारी हाइवा वहां है, जो अपनी सुविधा के लिए पेट्रोल पंप खोल रखा है, पर अब इस पेट्रोल पंप मे महीनों से पेट्रोल डीज़ल नहीं है और ना ही पेट्रोल डीज़ल मंगाया जा रहा है।
ऐसे मे किरंदुल की और किरंदुल क्षेत्र ले आसपास की ग्रामीण जो दूर गावों से आते है। पेट्रोल डीज़ल की आस लिए गाँव वालों को भारी तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है। जिसको लेकर आज दंतेवाड़ा जिले के फ़ूड इंस्पेक्टर प्रमोद सोनवानी ने पेट्रोल पंप का दौरा किया, जहां पेट्रोल पंप के मैनेजर नहीं मिले, जिसके बाद पेट्रोल पंप के मालिक से मुलाकात की पेट्रोल पंप के मालिक के ए पापाचंद ने जानकारी दी, की 4 से 5 दिनों में हम पेट्रोल डीजल की सुविधा हम प्रारंभ कर देंगे।