सुकमा @ बालक राम यादव। पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। जिले के आप्स कार्यालय सुकमा में आज सोमवार को पांच इनामी नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। सभी आत्मसमर्पण नक्सली चिंतागुफा थाना अंतर्गत के है।
छत्तीसगढ़ शासन के ‘‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति’’ के तहत विश्वास, विकास एवं सुरक्षा की भावना तथा सुकमा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ‘‘पूना नर्कोम अभियान’’ (नई सुबह-नई शुरूआत) से प्रभावित होकर 5 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। नक्सलियों को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित करने में 74 वाहिनी सीआरपीएफ के आसूचना शाखा का विशेष प्रयास रहा है।
नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण , अत्याचार तथा बाहरी नक्सलियों द्वारा भेदभाव करने तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर नक्सली संगठन में सक्रिय 05 नक्सलियों जोगा मिलिशिया कमाण्डर, एलमागुण्डा आरपीसी.अन्तर्गत ईनामी 01 लाख इनामी सोनू मिलिशिया सदस्य, एलमागुण्डा आरपीसी.अन्तर्गत देवा मिलिशिया सदस्य, एलमागुण्डा आरपीसी. अन्तर्गत गंगा आर्थिक कमेटी उपाध्यक्ष एलमागुण्डा आरपीसी. एर्रा मिलिशिया सदस्य निवासी थाना पोलमपल्ली क्षेत्र के द्वारा आज सोमवार को आत्मसमर्पण किया है।