बस्तर लोकसभा सीट के लिए पहले चरण का मतदान समाप्त, बस्तर में पड़े 63.41 फीसदी वोट

रायपुर। बस्तर लोकसभा सीट के लिए मतदान समाप्त हो गया है। नक्सल प्रभावित सीट होने के चलते यह चुनाव बेहद महत्वपूर्ण था, लेकिन सुरक्षाबलों की मौजूदगी के चलते मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।

बस्‍तर संसदीय सीट पर कुल 63.41 प्रतिशत मतदान हुआ है। चुनाव आयोग के अफसरों के अनुसार यह आंकड़ा अभी बदल सकता है। अंदरुनी क्षेत्रों से मतदान दलों के लौटने का क्रम जारी है, उनके आने के बाद आंकड़ा और बदलेगा। 2019 में बस्‍तर में 66.04 प्रतिशत मतदान हुआ था।

मतदान समाप्‍त होने के साथ ही मतदान दलों की वापसी शुरू हो गई है। हेलीकाप्‍टरों से मतदान केंद्रों तक पहुंचाए गए दलों को हेलीकाप्‍टर से ही वापस लाया जा रहा है। इस दौरान नक्‍सली खतरे को देखते हुए मतदान दलों की वापसी में भी अतिरिक्‍त एहतियात बरती जा रही है।

सुरक्षा कारणों से बस्‍तर संसदीय क्षेत्र में मतदान का समय अलग-अलग तय किया गया था। है। कोण्डागांव, नारायणपुर, जगदलपुर (कुल 72 मतदान केन्द्रो के लिए) चित्रकोट, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा में दोपहर 3 बजे मतदान हुआ। बस्तर और जगदलपुर (175 मतदान केन्द्रो के लिए) में शाम 5 बजे तक वोट डाले गए।

बस्तर सीट के लिए भाजपा के प्रत्याशी महेश कश्यप और कांग्रेस के प्रत्याशी कवासी लखमा के बीच मुकाबला है। कवसी लखना ने सुकमा के नागारास में अपने परिवार के साथ मतदान किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि, आजादी के बाद से जो लोग इतने वोट से नहीं जीते होंगे, उतना मैं इस बार जीतने वाला हूं। वहीं जगदलपुर में भाजपा प्रत्यासी महेश कश्यप मतदान के लिए अपनी धर्मपत्नी के साथ निकले और उन्होंने वोट डाला है।

Exit mobile version