राजधानी रायपुर में गोलीकांड !

0 पंडरी थाना इलाके का मामला, घटना से किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं

रायपुर। राजधानी के पाश इलाके कचना क्षेत्र मे अज्ञात आरोपियों द्वारा गोली चलाने की घटना सामने आई है , हालांकि इस घटना से किसी भी तरह की कोई भी जनहानि नहीं हुई है, परंतु इस गोलीबारी ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

रायपुर के करिज्मा अपार्टमेंट के पांचवें फ्लोर पर में गोली चलने की घटना कल सामने आई है । यह गोली अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 502 पर चलाई गयी है । स्थानीय पुलिस थाना और एफ एस एल के साथ ही राजधानी के आलाअधिकारी मौके पर पहुंच गये थे । दरअसल यह पूरा मामला पंडरी थाना इलाके का है ।


जानकारी में यह पता चला है कि घर के मालिक ने पुलिस थाने में फोन से सूचना दी कि उनके फ्लैट में किसी अज्ञात व्यक्ति ने हमारे घर पर बाहर से गोली चलाई है । जिससे खिड़कियों के टूट गये है , फ्लैट में कितनी गोली चलाई गई है, पुलिस इस की जांच कर रही है।

फ्लैट मालिक का नाम विजय शेखर पांडे है जिन्होंने पुलिस में शिकायत की है कि नाश्ता करने के दौरान स्विमिंग पुल से किसी ने गोली चलाई है जिससे फ्लैट की गैलरी का कांच टूट गया है । फ्लैट मालिक विजय शेखर पांडे इंद्रमणि कोल में अकाउंट्स का काम देखते है । इंद्रमणि कोल के मालिक सुनील अग्रवाल है जो जेल में बंद है । पूरा मामला बड़ा ही गंभीर और विवादास्पद है।

Exit mobile version