पटाखे से भरी ट्रक में लगी आग, पूरा ट्रक जलकर बुरी तरह स्वाहा

दुर्ग। जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पटाखे से भरे हुए ट्रक में आग लग गई, देखते ही देखते पूरा ट्रक जलकर बुरी तरह स्वाहा हो गया, वही ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार, तमिलनाडु के शिवाकाशी से ओवर लोडेड ट्रक में पटाखे भरकर दुर्ग जिले के नगपुरा के बोरई गांव में जा रही थी, नगपुरा के बोरई में साथी फायर वर्क्स का गोडाउन है, जहां पटाखे डंप किए जाने थे, इस बीच हाई टेंशन तार से तेज रफ्तार ट्रक अचानक टकरा गई. हाई टेंशन तार से टकराने के बाद ट्रक में भीषण आग लग गई. इस घटना में  लगभग 30 लाख रूपए के पटाखे जलकर स्वाहा हो गए.

आपको बता दें कि ट्रक जलने की सूचना नगपुरा थाने की पुलिस को मिली, जिसके बाद विवेचना की जा रही है, वही ट्रक का ड्राइवर ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया है. फिलहाल पुलिस मामले की विवेचना कर रही है.

Exit mobile version