नगर के मुख्य चौक में चलती गाड़ी में लगी आग, आम लोगों ने पानी डाल कर बुझाई आग

गरियाबंद @ लोकेश्वर सिन्हा । गरियाबंद जिला मुख्यालय के हृदय स्थल कहे जाने वाले तिरंगा चौक में उस समय अफरा तफरी मच गई, ज़ब बीच चौक पर चलती अल्टो 800 कार में आग लग गईं। लोग कार के इंजन से निकलने वाली धुंआ और कार के नीचे गिर रहे अंगार को देखकर भागने लगे।
पास में खड़े लोगों ने हिम्मत कर बगल के होटल से बाल्टी से पानी लाकर कार के इंजन की बानट खोल कर आग के लपटों पर डाला पानी तब कहीं इंजन में लगी आग बुझी । जिसे देखने लोगों की भीड़ लग गई। जिसके बाद लोगों की मदद से गाड़ी को धक्का देकर सड़क के किनारे खड़ा किया। इस तरह एक बड़ा हादसा टल गया। वहीं आग लगने का कारण बैटरी का शॉट हो जाना है।

Exit mobile version