सरकारी अस्पताल मेकाहारा के तीसरे मंजिल के ओटी में लगी आग, मरीजों और डॉक्टरों में मचा हड़कंप

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल मेकाहारा के तीसरे मंजिल में आग लग गई है। बताया जा रहा है आग ऑपरेशन थियेटर में लगी है। घटना के दौरान ऑपरेशन थियेटर में मरीज का ऑपरेशन चल रहा था। आगजनी से मरीजों और डॉक्टरों में हड़कंप मच गया है। मौके पर दमकल की मौजूद है।

जानकारी के मुताबिक़, घटना राजधानी रायपुर के जेल रोड स्थित मेकाहारा अस्पताल का है। मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे मेकाहारा अस्पताल के तीसरे मंजिल के ऑपरेशन थियेटर में अचानक आग लग गयी। जिस वक्त आग लगी उस समय मरीज का ऑपरेशन चल रहा था। देखते देखते ऑपरेशन थियेटर के अंदर से धुआ भरने लगा।

घटना से मरीजों और डॉक्टरों में हड़कंप मच गया। वही घटना की सूचना मिलते ही दमकल और पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। मौके पर दमकल की तीन गाड़ियां मौजूद है। अस्पताल की जालियां काटकर मरीज को कमरे से बाहर निकाला गया है। मरीजों और डॉक्टरों को सुरक्षित निकाल गया है। इस हादसे में एक डॉक्टर बेहोश गया है। आग बुझा ली गई है। मामले की मामले की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने जांच के आदेश दिये।

आगजनी के बाद अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने बताया कि, इस हादसे में एक डॉक्टर भी बेहोश हुआ है, फिलहाल आग बुझा दी गई है। हादसे की पूरी जांच करवाई जाएगी। जिस समाय यह हादसा हुआ, उस वक्त ऑपरेशन थिएटर में मरीज का ऑपरेशन चल रहा था।

Exit mobile version