प्राकृतिक आपदा से पीड़ितो के 4 वारिसों को 16 लाख की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत

संवाददाता : रवि गांधरला

बीजापुर। कलेक्टर अनुराग पाण्डेय द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र (6)4 के तहत् प्राकृतिक आपदा से पीड़ित परिवारों को प्रत्येक को 4-4 लाख रुपए कुल 16 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने की स्वीकृति दी गई है।

जिसके अंतर्गत पानी में डूबने से मृत्य के 4 प्रकरण में मृतक कुम्मा लेकामी के निकटतम वारिस उनकी पत्नि पोलो लेकामी, मृतक यालम रामा के निकटतम वारिस उनके पुत्र मुन्ना यालम, मृतिका दुब्बा रटनक्का के निकटतम वारिस उनके पति साम्बैया व मृतिका सरिता पोयाम के निकटतम वारिस उनके पिता बोटी राम पोयाम निवास ग्राम जांगला तहसील भैरमगढ़ जिला बीजापुर को प्रत्येक को 4-4 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई है।

उक्त स्वीकृत आर्थिक सहायता राशि का भुगतान संबंधित हितग्राहियों के बैंक खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से किये जाने के निर्देश संबंधित तहसीलदार को दिए गए हैं।

Exit mobile version