छत्तीसगढ़हमर प्रदेश/राजनीति

वित्‍त मंत्री ओपी चौधरी ने सदन में 7329 करोड़ 35 लाख 62 हजार 700 रुपये का पेश किया अनुपूरक बजट

रायपुर। विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन (मंगलवार) आज वित्‍त मंत्री ओपी चौधरी ने सदन में 7329 करोड़ 35 लाख 62 हजार 700 रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया। यह चालू वित्‍तीय वर्ष का पहला अनुपूरक बजट है। इसमें स्‍कूल, कॉलेजों से लेकर सड़कों और भवनों के साथ नए उद्यानों की स्‍थापना के लिए सरकार ने बजट का प्रावधान किया है।

इसमें रायपुर के कौशल्‍या विहार (कमल विहार) में नया पुलिस थाना और नवा रायपुर में नए सीएसपी कार्यालय की स्‍थापना के लिए बजट का प्रावधान किया गया है।

इसमें राज्‍य सरकार के कर्ज के ब्‍याज भुगतान के लिए 1200 रुपये रखा गया है। राज्‍य सरकार को 298400000 का ब्‍याज भुगतान करना है। ऐसे में 12 सौ रुपये की यह राशि प्रतीक स्‍वरुप बजट में शामिल किया गया है।

मुख्‍यमंत्री के निवास कार्यालय और मंत्रालय में 27 पदों पर भर्ती का भी प्रावधान इस अनुपूरक बजट में किय गया है।

वित्‍त विभाग में विशेष सचिव के 3 पदों के साथ कुल 37 नए पदों का सृजन किया गया है।

नव गठित सुशासन एवं अभिसरण विभाग में 12 नए पदों का सृजन किया गया है।

मीसा बंदियों के पेंशन के लिए अनुपूरक बजट में 42 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

जिला राजनांदगांव के पठानकढोडगी-दतरेंगाटोला मार्ग पर घुमरिया नदी पर उच्च स्तरीय पुल (अनुमानित लागत ₹655.00 लाख) निर्माण कार्य हेतु। इस वर्ष व्यय विभागीय बचत से किया जायेगा।

ग्रामीण सड़‌को का निर्माण योजनांतर्गत निम्नलिखित निर्माण कार्यों को अनुपूरक अनुदान मे शामिल किया गया है। इस वर्ष व्यय विभागीय बचत से किया जायेगा:-

कवर्धा से राजनांदगांव रोड कबीर चौक सरोधा नहर पार में स्वैरबना तक 5.00 किमी. (अनुमानित लागत ₹750.00 लाख) निर्माण कार्य

जिला कबीरधाम विकासखण्ड कवर्धा के जेवड़नकला से कैलाशनगर मार्ग लं. 3.40 किमी. (अनुमानित लागत ₹615.00 लाख) निर्माण पुल पुलिया सहित

जिला कबीरधाम विकासखण्ड सहसपुर लोहारा के खैरबना से बाजगुड़ा मार्ग लं. 3.40 किमी. (अनुमानित लागत ₹615.00 लाख) निर्माण पुल पुलिया सहित

जिला कबीरधाम विकासखण्ड कवर्धा के घोटिया से बीरूटोला मार्ग लं. 3.50 किमी. (अनुमानित लागत ₹630.00 लाख) निर्माण पुल पुलिया संहित

जिला कबीरधाम विकासखण्ड सहसपुर लोहारा के मोतिमपुर से श्री सिद्धपीठ सुतियापाठ मॉ हिंगलाज गुफा तक मार्ग लें. 4.00 किमी. (अनुमानित लागत ₹720.00 लाख) निर्माण

हाईस्कूल मिड़मिड़ा पहुंच मार्ग लं. 0.70 किमी. (अनुमानित लागत ₹100.00 लाख) निर्माण कार्य सुरी सरसमाल मार्ग लं. 3.0 किमी. (अनुमानित लागत ₹350.00 लाख) निर्माण कार्य

मचिदा कलमी सुटुपाली मार्ग लं. 3.5 किमी. (अनुमानित लागत ₹400.00 लाख) निर्माण कार्य

गुड़गहन पहुंच मार्ग लं. 1.10 किमी. (अनुमानित लागत ₹120.00 लाख) निर्माण कार्य

कसाईपाली सोडेकेला पहुंच मार्ग लं. 2.50 किमी (अनुमानित लागत ₹350.00 लाख) निर्माण मि‌मिड़ा से मौहापाली पहुंच मार्ग लं. 2.5 किमी. (अनुमानित लागत ₹300.00 लाख) निर्माण

जिला मुंगेली के ग्राम पंचायत बोड़तरा से दाऊकांपा तक नवीन सड़क का निर्माण लं. 5.50 किमी. (अनुमानित लागत ₹690.00 लाख) निर्माण कार्य

जिला मुंगेली के डी-3 माईनर केनाल से गाड़ापुल मेनरोड नथेलपारा से दाऊकांपा मेन रोड तक मार्ग का निर्माण लं. 5.20 किमी. (अनुमानित लागत ₹650.00 लाख) निर्माण कार्य

जिला मुंगेली के दाढ़ीपारा से इंदलपुर मेनरोड तक मार्ग का निर्माण लं. 5.10 किमी. (अनुमानित लागत ₹640.00 लाख) निर्माण कार्य

जिला मुंगेली के ग्राम कुम्हरोली से सब स्टेशन तक मार्ग का निर्माण लें. 4.50 किमी. (अनुमानित लागत ₹565.00 लाख) निर्माण कार्य

जिला मुंगेली के भठली से सेमरसल मार्ग का निर्माण लं. 4.50 किमी. (अनुमानित लागत ₹565.00 लाख) निर्माण कार्य अतः इन प्रयोजनों हेतु कुल राशि ₹ 1600 प्रतीक अनुपूरक अनुदान की आवश्यकता है।

जिले की मुख्य सड़कों के निर्माण योजनांतर्गत निम्नलिखित निर्माण कार्यों को अनुपूरक अनुदान में शामिल किया गया है। इस वर्ष व्यय विभागीय बचत से किया जायेगाः-
1. सूरजगढ़ पड़िगांव मार्ग लें. 2.50 किमी. (अनुमानित लागत ₹300.00 लाख) निर्माण कार्य
2. एम.एम.आई चौक से शदाणी दरबार रायपुर तक पुराने स्ट्रीट लाईट के स्थान पर नये एल.ई. डी. स्ट्रीट लाईट, डेकोरेटिव्ह पोल के साथ, सीसीटीवी, सोलर ब्लिंकर इत्यादि प्रदाय एवं स्थापना (लं. 5.80 किमी.) (अनुमानित लागत ₹1508.00 लाख) का कार्य
3. खमतराई ब्रिज रायपुर से धनेली सांकरा एन.एच. जंक्शन तक पुराने स्ट्रीट लाईट के स्थान पर नये एल.ई.डी. स्ट्रीट लाईट, डेकोरेटिव्ह पोल के साथ, सीसीटीवी, सोलर ब्लिंकर इत्यादि प्रदाय एवं स्थापना (लं. 5.80 किमी.) (अनुमानित लागत ₹1898.00 लाख) का कार्य
4. पंडरी पुराना बस स्टैण्ड चौक रायपुर से केनाल लिंकिंग मार्ग अंतर्गत एम.एम.आई. चौक, रायपुर तक पुराने स्ट्रीट लाईट के स्थान पर नये एल.ई.डी. स्ट्रीट लाईट, डेकोरेटिव्ह पोल के साथ, सीसीटीवी, सोलर ब्लिंकर इत्यादि प्रदाय एवं स्थापना (लं. 4.00 किमी.) (अनुमानित लागत ₹1040.00 लाख) का कार्य
5. रायपुर स्थित भारतमाता चौक से गोदवारा रोड (अंडरब्रिज एवं ओव्हर ब्रिज सहित) तक पुराने स्ट्रीट लाईट के स्थान पर नये एल.ई.डी. स्ट्रीट लाईट, डेकोरेटिव्ह पोल के साथ प्रदाय एवं स्थापना (लं. 4.00 किमी.) (अनुमानित लागत ₹276.00 लाख) का कार्य
6. रायपुर स्थित महोबा बाजार कोटा गुड़ियारी रोड (अंडरब्रिज सहित) तक पुराने स्ट्रीट लाईट के स्थान पर नये एल.ई.डी. स्ट्रीट लाईट, डेकोरेटिव्ह पोल के साथ प्रदाय एवं स्थापना का कार्य (लं. 3.00 किमी.) (अनुमानित लागत ₹250.00 लाख) का कार्य

न्यूनतम आवश्यकता कार्यक्रम योजनांतर्गत निम्नलिखित निर्माण कार्यों को अनुपूरक अनुदान में शामिल किया गया है। इस वर्ष व्यय विभागीय बचत से किया जायेगा:-
1. जिला जशपुर के कलिया फगनू दुकान से धरसा जंगल (टोगो टोली) मार्ग लं. 2.50 किमी. (अनुमानित लागत ₹700.00 लाख) निर्माण कार्य

2. जिला जशपुर के बेहरा खार अटल चौक से कुरूम धोरहा मार्ग लं. 4.00 किमी. (अनुमानित लागत ₹600.00 लाख) का निर्माण

3. कमरई से सोनाजोरी पहुंच मार्ग लंबाई 4.00 किमी. (अनुमानित लागत ₹350.00 लाख) निर्माण

4. बाँदा से नवघ‌ट्टा मार्ग लंबाई 1.50 किमी. (अनुमानित लागत ₹225.00 लाख) निर्माण कार्य

5. सांकरा से राबो मार्ग लंबाई 3.00 किमी. (अनुमानित लागत ₹450.00 लाख) निर्माण कार्य

6. बाँदा से भीखमपुरा मार्ग लंबाई 2.00 किमी. (अनुमानित लागत ₹300.00 लाख) निर्माण कार्य

7. बोरोडीपा चौक से 300 मीटर नाली निर्माण (अनुमानित लागत ₹20.00 लाख) निर्माण कार्य

8. सुलोनी से नंदेली पहुंच मार्ग लंबाई 2.00 किमी. (अनुमानित लागत ₹300.00 लाख) निर्माण कार्य

9. सकरबोगा से महापल्ली सड़क में बड़ा रेलिंग वाला पुल निर्माण (अनुमानित लागत ₹250.00 लाख) निर्माण कार्य

10. लोधिया से खपरापाली पहुंच मार्ग लंबाई 1.00 किमी. (अनुमानित लागत ₹125.00 लाख) निर्माण कार्य

11. कोसमनारा पहुंच मार्ग लंबाई 1.50 किमी. (अनुमानित लागत ₹250.00 लाख) निर्माण कार्य

12. बाराडोली हाईस्कूल में पहुंच मार्ग लंबाई 1.00 किमी. (अनुमानित लागत ₹150.00 लाख) निर्माण कार्य

13. परसापाली से बाराडोली मार्ग लंबाई 3.00 किमी. (अनुमानित लागत ₹300.00 लाख) निर्माण

14. त्रिभौना से कोड़पाली पहुंच मार्ग लंबाई 1.50 किमी. (अनुमानित लागत ₹200.00 लाख) निर्माण कार्य

15. रैबो से आमबोराई (उड़ीसा सीमा तक) लं. 2.00 किमी. (अनुमानित लागत ₹400.00 लाख) निर्माण कार्य

16. सण्डा से देवगांव मार्ग लंबाई 2.00 किमी. (अनुमानित लागत ₹450.00 लाख) निर्माण कार्य

17. छ.ग. सेवा सहकारी समिति मर्यादित लोधिमा से खपरापाली बस्ती पहुंच मार्ग लंबाई 1.00 किमी. (अनुमानित लागत ₹150.00 लाख) निर्माण कार्य

18. सरिया चौक से बस्ती तक चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण लंबाई 1.75 किमी. (अनुमानित लागत ₹800.00 लाख) निर्माण कार्य अतः इन प्रयोजनों हेतु कुल राशि ₹1800 प्रतीक अनुपूरक अनुदान की आवश्यकता है।

शहरी क्षेत्र के मार्ग योजनांतर्गत निम्नलिखित सड़क निर्माण कार्यों को अनुपूरक अनुदान में शामिल किया गया है। इस वर्ष व्यय विभागीय बचत से किया जायेगाः-
1. जिला राजनांदगांव के डोंगरगढ़ में रिंग रोड का निर्माण लंबाई 26.00 किमी. (अनुमानित लागत ₹8200.00 लाख) हेतु

2. जिला राजनांदगांव के डोंगरगढ़ में परिक्रमा पथ का फोर लेन मार्ग निर्माण लंबाई 8.00 किमी. (अनुमानित लागत ₹5900.00 लाख) हेतु अतः इन प्रयोजनों हेतु कुल राशि ₹ 200 प्रतीक अनुपूरक अनुदान की आवश्यकता है।

itehelka

Tehelka Ind, the leading news channel in India, is dedicated to delivering the latest and most accurate news to its viewers. With a team of experienced journalists and reporters, Tehelka Ind covers all aspects of news, from politics and business to entertainment and sports. Our commitment to impartiality and accuracy has made us a trusted source of news for millions of viewers across the country.

Related Articles

Back to top button