रिपोर्टर : चंकी तिवारी
जांजगीर-चांपा। जांजगीर के हाई स्कूल मैदान में 10 फ़रवरी को तीन दिवसीय जाज्वल्यदेव महोत्सव का आगाज हुआ, महोत्सव का शुभारंभ छत्तीसगढ़ शासन के वित्त मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री ओ पी चौधरी ने किया।
महोत्सव के दौरान, विभागों के स्टालों का निरीक्षण किया, जिसमें विभिन्न योजनाओं 2734 हितग्राहियों को 4 करोड़ 10 लाख 18 हजार रुपए वितरण किया गया। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा टी बी के प्रति जागरूकता संदेश देने के लिए पोषण रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
जिले में शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए यूनिसेफ के साथ मिलकर क्या सीखा एवं विनोबा फाउंडेशन के साथ एमओयू भी किया गया और सामूहिक कन्या विवाह कराया गया, नव विवाहित जोड़ो को मंत्री ने आशीर्वाद दिया, कार्यक्रम के दौरान मंत्री ओ पी चौधरी ने जांजगीर चाम्पा जिले में कलेक्टर और जिला पंचायत सीइओ रहते हुए कराए कार्यों को याद किया, साथ ही मंत्री के तौर पर भी जिले के विकास का पूरा ध्यान रखने का वादा किया, छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं की प्रशंसा करते हुए उन्होंने आने वाले दिनों में प्रदेश का हर क्षेत्र में विकास करने का भरोसा दिलाया।