छत्तीसगढ़

तोयनार के लक्का पारा में अंतराजिया स्तर पर मनाया गया त्योहार

रिपोर्टर : रवि गांधरला

बीजापुर। तोयनार के लक्का पारा में एक त्योहार अंतराजिया स्तर पर मनाया गया, जिसमें अलग-अलग राज्यो से भी आदिवासी वर्ग के लोग मेला लगाकर उत्सव मनाया। जिसमें उनका कहना है की ये विशेषकर कुड़ीयम कुटुम्ब की कुलदेवता है जो की 3 साल में एक बार इस त्योहार को मानते है। इस त्योहार में अपनी संस्कृति के अनुसार नाच गाना, आदिवासी मांदर बाजा, लोक गीत व अन्य कई परमपारीक वाद यंत्रों का इस्तेमाल भी करते है, ये त्योहार कई पुरकों से मनाते आ रहे है।

itehelka

Tehelka Ind, the leading news channel in India, is dedicated to delivering the latest and most accurate news to its viewers. With a team of experienced journalists and reporters, Tehelka Ind covers all aspects of news, from politics and business to entertainment and sports. Our commitment to impartiality and accuracy has made us a trusted source of news for millions of viewers across the country.

Related Articles

Back to top button