बेटे की हत्या करवाने सुपारी देने वाला पिता गिरफ्तार

गरियाबंद @ लोकेश्वर सिन्हा। गरियाबंद में बेटे की हत्या करवाने सुपारी देने वाला पिता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पिता के हैवानियत का यह खुलासा सब को हैरान कर दिया। मामला गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर थाना का है।

आपको बता दे कि पिछले माह की 8 सितंबर को ग्राम किरवई निवासी लोकेश गायकवाड़ खून से लथपथ तड़पडा हुआ फिंगेश्वर के जमाही गांव के पास मिला, जिसका गला अज्ञात आरोपियों ने चाकू से रेत दिया था। घटना के बाद पता चला कि घायल वाहन मालिक को गाड़ी बुकिंग में देना महंगा पड़ गया, गाड़ी बुक करने वाले ही उसके जान के दुश्मन बन गए। और चलती गाड़ी में हमला कर जान से मारने की कोशिश किए। चीखपुकार सुन जब ग्रामीण गाड़ी के पास आये तो आरोपी मौके से फरार हो गए। हमले में लोकेश की जान किसी तरह बच गई जिसका इलाज चल रहा हैं। घटना के करीब 15 दिन बाद पुलिस मामले की खुलासा करते हुए हत्या की साजिश रचने वाले उनके पिता कोमल सोनवानी के साथ सुपारी लेने वाले रायपुर के दो आरोपी शिवम तिवारी, और अंकित जयसवाल को गिरफ़्तार किया है। पिता ने अपने बेटे को मारने 3 लाख रुपय का सुपारी दिया था। मामले में पुलिस ने खुलासा किया की आरोपी
पिता कोमल गायकवाड़ का चौथी शादी को लेकर घर में पति-पत्नि एवं बेटे के बीच आये दिन झगड़ा होते रहता था। वही पीड़ित लोकेश की भी दूसरी शादी कर रखा था जिसको लेकर पिता काफी नाराज था। अपने पुत्र की दूसरी शादी से नाराज हो कर पुत्र को जान से मारने की साजिश रचा और रायपुर के शिवम तिवारी एवं अंकित जयसवाल को अपने पुत्र लोकेश गायकवाड़ को जान से मारने के लिए सुपारी दिया दे दिया। किस्मत अच्छा रहा कि लोकेश की जान बच गई। मामले में तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

Exit mobile version