हमर प्रदेश/राजनीति
चिपरी गांव में तेंदुआ के हमले से पिता-पुत्र घायल
पिता-पुत्र को बचाने आए ग्रामीणों ने तेंदुआ पर डंडे से किया वार, तेंदुआ की मौके पर ही मौत
गरियाबंद @ लोकेश्वर सिन्हा। गरियाबंद वन मंडल के नवागढ़ वन परिक्षेत्र के चिपरी गांव में आज सुबह एक तेंदुआ ने घर में मौजूद 70 वर्षीय बुजुर्ग पर हमला कर दिया।आपने बुजुर्ग पिता को बचाने के लिए उसका बेटा भी सामने आ गया। तेंदुआ फिर भी दोनों बाप बेटा पर भारी पड़ रहा था। वही घर के नजदीक चौपाल में एकत्रित ग्रामीणों की भीड़ बीच बचाव के लिए पहुंची। लेकिन ग्रामीणों को पिता और पुत्र को बचाने के लिये तेंदुआ पर डंडे से वार करना पड़ा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वन विभाग घायलों का उपचार करवा कर मामले की जांच कर रही है। वहीं वन मण्डल अधिकारी ने बताया कि जांच करने के बाद वन अधिनियम के तहत तेंदुआ पर हमला करने वालों पर कार्यवाही किया जाएगा।