माइको एटीएम से 10 हजार रुपए तक जमा व निकासी कर सकेगें समिति में किसान

समितियों में खुले CSC अब 35 तरह की सुविधाएँ मिलेगी

मैनपुर। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. शाखा मैनपुर के अन्तर्गत आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मैनपुर, शोभा, कोयबा (बम्हनीझोला) के माध्यम से 1 सितम्बर से कामन सर्विस सेटर संचालित है। यहाँ किसानों कों 35 तरह की ऑनलाईन सुविधाओं का लाभ मिलेगा। अब ग्रामीण व किसान अपने संबंधित समितियों के माध्यम से 10 हजार तक नगद आहरण व जमा कर सकतें हैं। साथ में बिजली बिल, पेनकार्ड, मोबाईल रिचार्ज, रेलवे जिसर्वेसन, एल.पी.जी.गैस बुकिंग, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड, ईश्रम कार्ड, रोजगार पंजीयन, बी1 नक्शा खंसरा. व ड्राइविंग लाइसेंस आदि का सुविधा किसान व ग्रामीण अपने नजदीकी समितियों के माध्यम से सुविधाओं का लाभ ले सकते है।

मैनपुर और अन्य शहर जाने की अवश्यकता नही है सभी सुविधाएँ समिति स्तर पर ही उपलब्ध किया जा सकता है। ये सब सुविधाएँ कार्यालीन समय सुबह 10 बजे से 5.30 बजे तक नजदिकी समिति मे शाम 5.30 के माध्यम से सुविधाएँ ले सकेगे शासन द्वारा प्रदाय विभिन्न योजना के तहत धान बोनस, समर्थन मूल्य धान की राशि अपने निकटतम समिति में 10 हजार तक नगद माइको ए. टी.एम. से जमा एवं आहरण कर सकते है। असुविधा एवं भीड भाड से बचने के लिए कृषक बंन्धु एवं ग्रामीण इसका लाभ उठाये । इसकी जानकारी शाखा प्रबंधक डी. आर. इंगले एवं समिति प्रबंधक, मैनपुर दिनेंश कुमार कमलेश, भीखम सिंह मरकाम, शिव कुमार साहू शोभा एवं लेखनाथ साहू द्वारा जानकारी दी गई ।

Exit mobile version