मुआवजे की राशि को लेकर किसानों ने एमपीआरडीसी कार्यालय में दिया धरना
रीवा @ सुभाष मिश्रा। मऊगंज के खटखरी मे सड़क निर्माण के लिए जमीन और घर अधिग्रहित होने के बाद मुआवजा न मिलने से परेशान किसानों ने एमपीआरडीसी कार्यालय में धरना दिया। किसानों ने कहा कि जब तक मुवावजा नहीं मिलेगा तब तक बैठे रहेंगे। धरने पर किसानों ने अधिकारियो के ऊपर 10 परसेंट कमीशन का भी आरोप लगाया। वहीं पुरे मामले को लेकर अधिकारी ने आरोपों को नाकारा है।
बता दे कि काफी समय से किसान मुआवजे के लिए परेशान है जीके द्वारा कई बार अधिकारियो से कर्यालय मे मुलाक़ात हुई और सिर्फ अस्वासन मिल रहा था किसानो का सब्र ज़ब टूट गया तो वो कार्यलय का घेराव करने पहोच गए वही किसानो के समर्थन मे पहुचे विधायक प्रदीप पटेल ने किसानों को कार्यालय के अंदर बैठाया और साथ ही कहा की मुवावजा लेना है तो कार्यालय के अंदर किसान बैठे। उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र की जनता है। हम उनके साथ है, साथ ही उन्होंने पुरे मामले को लेकर अधिकारियो से भी बात की।