चाकघाट मंडी से दो राज्यों के किसान होते हैं लाभान्वित – मधुकर द्विवेदी
चाकघाट कृषि उपज मंडी समिति ने किया कार्यक्रम का आयोजन
रीवा @ सुभाष मिश्रा। चाकघाट रीवा मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड के 50 वें स्थापना दिवस के अवसर पर बघेडी स्थित चाकघाट कृषि उपज मंडी समिति द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार, चिंतक तथा भारतीय जनता पार्टी के नेता मधुकर द्विवेदी शामिल हुए। विशिष्ट अतिथि पूर्व मंडी अध्यक्ष शारदा प्रसाद माझी, नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष अजय केसरवानी बच्चा, रमाकांत मिश्रा ग्रामीण गांधी, किसान नेता हरिशंकर सिंह, ललित मिश्रा, किसान दिवाकर सिंह, रामलखन गुप्ता वरिष्ठ पत्रकार, समाजसेवी डॉ. बी एल भुरतिया, अनिल गुप्ता तथा सेवानिवृत मंडी निरीक्षक प्रेमधर तिवारी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
मुख्य अतिथि मधुकर द्विवेदी ने अपने संबोधन में कहा कि चाकघाट मंडी मध्यप्रदेश तथा उत्तरप्रदेश की सीमा पर स्थित एक ऐसी मंडी है, जिससे दो राज्यों के किसान लाभान्वित होते हैं। वरिष्ठ पत्रकार श्री रामलखन गुप्ता ने चाकघाट मंडी के विगत वर्षों के इतिहास तथा आज की जरूरत पर प्रकाश डाला। इस दौरान आर्यावर्त एवं न्यू सेंट्रल एकेडमी स्कूल बघेड़ी के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया तथा पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई।
पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि मधुकर द्विवेदी द्वारा सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि मधुकर द्विवेदी ने कृषकों, व्यापारियों, तुलावटी, हम्माल, सुरक्षा गार्ड और मंडी कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मंडी सचिव सोमनाथ साकेत, मंडी व्यापारी संघ अध्यक्ष जगदंबा प्रसाद केसरवानी, बघेली कवि सुधाकांत मिश्रा बेलाला सहित सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रीय किसान, व्यापारी एवं सम्माननीय लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि मधुकर द्विवेदी एवं अन्य अतिथियों द्वारा मंडी प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया।