रिपोर्टर : लोकेश्वर सिन्हा
गरियाबंद। गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर ब्लाक मुख्यालय के शासकीय प्रथमिक स्कूल पसौद में स्कूली बच्चों को किसान दिनेश साहू ने न्योता भोज कराया। मध्यान्ह भोजन के साथ बच्चो की थाली में फल, खीर, पूड़ी,सब्जी, के साथ स्वादिष्ट पौष्टिक भोजन परोसा गया, बच्चों के साथ पालक जनप्रतिनिधि अधिकारी शिक्षकों ने भी साथ में बैठ कर भोजन किये पालकों ने अपने हाथों से बच्चो को पहला निवाला खिला कर कहा की न्योता भोज से लोगो का स्कूल के प्रति चेतना जागृत होता है अपनेपन की भावना का विकाश होता है।