नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, पांच आरोपी गिरफ्तार
खैरागढ़। पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों के साथ एक नाबालिग को भी गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के कब्जे से करीब 450 लीटर नकली शराब बरामद हुआ है.
जानकारी के अनुसार, गातापार थाना क्षेत्र के ग्राम मुढ़ीपार में एक घर में नकली शराब बनाए जाने की सूचना मिली थी. जिस पर थाना गातापार और साइबर सेल की टीम ने खैरागढ़ ने गांव में दबिश दी. मौके पर पुलिस को भारी मात्रा में नकली शराब, खाली बोतल, फर्जी लेबल और फर्जी होलोग्राम सहित बड़ी मात्रा में स्प्रिट मिला है.
आरोपियों द्वारा देसी प्लेन शराब का हु ब हु नकली शराब तैयार कर आस पास के क्षेत्रों में बेचा जाता था. आरोपी गेमेंद्र सेन और नन्दकिशोर सिन्हा खाली बोतलों की व्यवस्था किया करते थे. जिसे नाबालिक बालक के घर में छिपा कर रखा जाता था. जब खाली बोतलों की संख्या पर्याप्त हो जाती थी. तो आरोपीयों के द्वारा गोंदिया निवाशी हरीश नागपुरे को सूचित किया जाता था.
जिसके बाद हरिश महाराष्ट्र से स्प्रिट की व्यवस्था करके मुढ़ीपार आता था जहां सभी आरोपी मिलकर स्प्रिट से नकली शराब को तैयार करते थे. खाली बोतलों में स्टिकर होलोग्राम और ढक्कन की हु ब हु नकल की जिम्मेदारी पांचवे आरोपी घनश्याम सिंह राजपूत पर थी. देशी प्लेन मदिरा तैयार होने के बाद सभी आरोपी मिलकर सप्लाई करके पैसों को आपस में बांटते थे. फ़िलहाल जांच जारी है पुलिस और भी बड़े खुलासे कर सकती है.