रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया विभाग ने शनिवार को एकात्म परिसर स्थित कार्यालय में स्टडी सर्किल आहूत की। इस मौके पर विषय विशेषज्ञों ने विभिन्न बिंदुओं पर प्रकाश डाला। प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने बताया यह बैठक भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता व मीडिया पैनलिस्ट के लिए विशेष तौर पर शराब घोटाले से जुड़े तथ्य साझा करने के लिए आयोजित की गई, ताकि कांग्रेस सरकार द्वारा किए गए घोटाले के तथ्य जन जन तक पहुंच सके।
इस अध्ययन मंडल में मुख्य रूप से शराब घोटाले के ताजा मामले पर विधायक व रायपुर संभाग प्रभारी सौरभ सिंह ने विषय को स्पष्ट किया कि कैसे प्रदेश सरकार ने इस घोटाले को अंजाम दिया? कैसे शराब व्यापारियों पर दबाव डालकर प्रदेश सरकार ने नकली शराब बनवाई? कैसे अपने ही परिवहनकर्ताओं से नकली शराब का परिवहन कराया गया और कैसे अपनी ही दुकानों में वह नकली शराब बिकवाई? नकली शराब के इस गोरखधंधे के लिए कैसे एक सिंडीकेट बनाकर इस घोटाले को अंजाम दिया गया? इन सभी प्रश्नों पर केंद्रित इस विषय पर विस्तृत चर्चा हुई।
बैठक में शराब घोटाले समेत कांग्रेस सरकार के सभी घोटालों के प्रकाश में आये तथ्यों पर विस्तार से चर्चा हुई। ईडी द्वारा सामने लाये गए तथ्यों की बारीकियों पर विशेषज्ञों ने बात रखी। बैठक में वक्ता एवं विधायक सौरभ सिंह, विषय विशेषज्ञ अजय कुमार समेत, पदाधिकारी उपस्थित थे।