अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग रीवा ने की कार्यवाही
16 पाव देशी मसाला मदिरा, 12 पाव देशी मदिरा प्लेन 14 पाव विंडीज मदिरा एवम 640 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद
रीवा @ सुभाष मिश्रा। आबकारी विभाग की टीम द्वारा आबकारी वृत्त चाकघाट में कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान ग्राम जमुई में रंजीत लोनिया के मकान से 16 पाव मसाला मदिरा, विजय रावत के मकान से 12 पाव देशी मदिरा प्लेन, ग्राम अंजोरा में अजय मांझी के मकान से 160 किलोग्राम महुआ लाहन सुशमा मांझी के मकान से 480 किलोग्राम महुआ लाहन एवम ग्राम सराई में यादवेंद्र उर्फ मुन्ना सिंह पटेल के रिहायशी मकान से 14 पाव विंडीज मदिरा बरामद कर म०प्र० आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) क व च के तहत प्रकरण कायम किये गये। इस प्रकार आज की कार्यवाही में कुल 16 पाव देशी मसाला मदिरा, 12 पाव देशी मदिरा प्लेन 14 पाव विंडीज मदिरा एवम 640 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद हुआ, जिसकी अनुमानित कीमत 35200रुपए है
सहायक आयुक्त आबकारी ने बताया कि जिले में अवैध मदिरा के आसवन,विक्रय,परिवहन एवं संग्रह के विरूद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। आज की कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक अभिषेक त्रिपाठी, आरक्षक उमाकांत तिवारी,नगर सैनिक मनोज दुबे,सरोज सम्मिलित रहे।