आबकारी विभाग की कार्रवाई, 18 बल्क लीटर देशी मदिरा शराब जब्त

बलौदाबाजार। कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर आबकारी विभाग द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में लगातार गश्त एवं कार्रवाई की जा रही है। आबकारी विभाग की टीम के द्वारा गस्त के ग्राम खम्हरिया-मिरगी चौक में आरोपियों के वाहन क्रमांक सीजी 04 एमडी 0357 हीरो होंडा एचएफ डीलक्स की तलाशी लेने पर परिवहन करते भूरा रंग की थैला में रखे 100 नग प्रत्येक क्षमता 180 उस कुल मात्रा 18 बल्क लीटर देशी मदिरा मसाला ज़ब्त किया गया।

आरोपी विकास रात्रे पिता सुरेश रात्रे ग्राम खम्हरिया एवं शेखर रात्रे पिता दिनेश रात्रे ग्राम गुर्रा थाना भाटापारा ग्रामीण के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम धारा 34(2) ,59(क) का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया है। उक्त कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक मनराखन नेताम,आबकारी प्रधान आरक्षक मिर्जा जफर बेग, देवी लाल तिवारी, राधा गिरी गोस्वामी, ड्राइवर नीलेश टंडन का विशेष योगदान रहा।

Exit mobile version