आबकारी ने की छापामार कार्रवाई, 12 लीटर महुआ शराब जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

देवभोग। अमलीपदर थाना क्षेत्र के ग्राम भेजीपदर में घनी आबादी वाले बसाहट में बस्ती के बीचों बीच महुआ कच्ची शराब बिकने की शिकायत आ रही थी। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर अबाकरी देवभोग वृत के उपनिरीक्षक नागेशराज श्रीवास्तव ने आज छापामारी कर दो घरों में दबिश दिया। प्रकाश मांझी के घर छापेमारी में 8 लीटर शराब मिला, आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम 34(2) के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।जबकि दूसरे आरोपी तोषण ध्रुव के घर 4 लीटर कच्ची शराब जप्त की गई। आरोपी के खिलाफ 34(1) के तहत कार्यवाही कर जमानत मुचलका पर छोड़ दिया गया।

उपरोक्त कार्यवाही में प्रशिक्षु आबकारी उपनिरीक्षक रजत चंद ठाकुर,आबकारी आरक्षक पीताम्बर चौधरी पदमन साहू, मिथिलेश सिन्हा, महिला सैनिक भारती राजपूत वाहन चालक शैलेंद्र कश्यप,गोवर्धन सिन्हा का सराहनीय योगदान रहा।

Exit mobile version