बलरामपुर। समाज कल्याण विभाग की ओर से संयुक्त जिला कार्यालय भवन में कलेक्टर रिमिजियुस एक्का ने विकासखण्ड शंकरगढ़ के ग्राम पंचायत चांगरो के दृष्टि बाधित दिव्यांग छात्र मंजीत कुमार को शिक्षा में सहयोग के लिए निःशक्तजन उच्च शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत 6 हजार रुपए का चेक व स्मार्ट केन स्टीक प्रदान किया। साथ ही कलेक्टर ने समाज कल्याण विभाग के अधिकारी को दिव्यांग छात्र मंजीत के लिए आने-जाने के लिए बस पास की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर एक्का ने मंजीत से चर्चा करते हुए कहा कि वह अच्छे लगन से मन लगाकर पढ़ाई करें तथा अन्य बच्चों के लिए प्रेरणाश्रोत बने। इस दौरान कलेक्टर से कहा कि इस प्रकार से शासन से सहयोग मिलने पर हमारे मनोबल में वृद्धि होती है। प्रोत्साहन राशि एवं स्मार्ट केन मिलने पर दिव्यांग मंजीत बहुत खुश हुआ तथा कलेक्टर व जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया।