देवभोग। डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल मुंगझर में 26 जून को शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया l सभी छात्र-छात्राओं को तिलक, चन्दन लगाकर स्वागत किया गया, उसके बाद शिक्षक मनोज सोनवानी के द्वारा हवन पूजन कार्य किया गया l सभी छात्र छात्राओ ने नए सत्र में अनुशासित रूप से अध्ययन कर अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए प्रार्थना किए l
शिक्षक गोपाल ताम्रकार ने बच्चों का स्वागत करते हुए सबको नए सत्र की शुभकामनाए दी l उसके पश्चात् कक्षाएं संचालित की गई l प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षिकाए ऐश्वर्या साहू, हेमलता कश्यप शिक्षक, नीरज साहू, ऋषभ नायक, झंसकेतन सोनी और अजय कश्यप उपस्थित रहे l