रिपोर्टर : किशोर कुमार रामटेके
किरंदुल। किरंदुल नगर पालिका क्षेत्र वार्ड क्रमांक 6 घड़ी चौक के सामने गौरव पथ पर मालती विश्वास एवं पूजा विश्वास के द्वारा मुख्य मार्ग पर टीना का सेट लगाने के लिए पाइप गढ़ाकर अतिक्रमण किया गया है एवं विद्युत पोल से भी टीना सेट टिक कर रखा गया है, जो कभी भी एक हादसे का कारण बन सकता है। पाइप गढ़ाकर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया है।