जांजगीर चांपा। शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने खैजा के ग्रामीण काफी संख्या में कलेक्टोरेट पहुंचे और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर समस्या का उचित निदान करने गुहार लगाई है।
ज्ञापन में बताया कि ग्राम पंचायत खैजा में प्रभारी मंत्री मद से 06 लाख रुपए की राशि सामुदायिक भवन हेतु मिली है, उक्त भवन के निर्माण हेतु ग्रामवासियों कि मांग व ग्राम पंचायत के प्रस्ताव से बाजार चौक में उचित शासकीय भूमि को चिन्हांकित किया गया था। जिसकी साफ सफाई कराया जाकर निर्माण कार्य प्रारंभ करना था, लेकिन दिनांक 10.10.2024 को ग्राम के ही रामशंकर लहरे पिता स्व. बुधराम लहरे द्वारा खंभे में सफेद झंडा लगाकर उक्त प्रस्तावित स्थल में जाकर जगह में कब्जा कर लिया है। और उक्त कब्जे को आस्था का रूप देने का प्रयास कर रहा है। यदि उक्त स्थल को कब्जा मुक्त नहीं किया गया तो गांव का विकास कार्य अवरूध्द होगा। इसके साथ ही और भी अवैध कब्जाधारियों का होसला बुलंद होगा और गांव का विकास कार्य रूक जाएगा।
समुदायिक भवन निर्माण हेतु प्रस्तावित स्थल को शीघ्र कब्जा मुक्त कराने ज्ञापन सौंपा है। उनका कहना है कि यदि उक्त भूमि को कब्जा मुक्त कराने में उदासीनता बरती गई तो ग्रामवासी आन्दोलन हेतु बाध्य होंगे, जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। फिलहाल गांव के सरपंच का कहना है कि कलेक्टर से आश्वासन मिला है।