नारायणपुर में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, तीन नक्सली ढ़ेर, AK-47 और गोला-बारूद बरामद

नारायणपुर. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में सुरक्षा बल के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है, इस दौरान फायरिंग में जवानों ने दो पुरुष और एक महिला सहित तीन माओवादियों को मार गिराया है. वहीं घटना स्थल से AK-47 और गोला-बारूद बरामद किया है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि, नारायणपुर अबूझमाड़ के क्षेत्र में माओवादियो की उपस्थिति की सूचना मिलने पर सर्चिंग अभियान पर संयुक्त पुलिस पार्टी गई थी. सर्चिंग के दौरान आज शाम 4 बजे से लगातार पुलिस पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है. इस मुठभेड़ में दो पुरुष और एक महिला नक्सली मारे गए हैं. सभी जवान सुरक्षित हैं. सर्च अभियान जारी है.
Exit mobile version