रायपुर । छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के गोलापल्ली जंगलों में आज सुबह 5:30 बजे सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई है । जिसमें सुरक्षाबलों ने 8 लाख के इनामी नक्सली कमान्डर मड़कम एर्रा और उसकी एक महिला साथी पोडियम भीमे को मार गिराया।
सीआरपीएफ की कोबरा 202 बटालियन और छत्तीसगढ़ पुलिस की डीआरजी को सुकमा के गोलापल्ली के दंतेशपुरम के जंगलों में 8 नक्सली के छिपे होने की सूचना मिली। सुरक्षाबल की टीम पहुंचते ही नक्सलियों ने हैवी फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में सुरक्षाबलों ने 8 लाख के इनामी नक्सली कमान्डर मड़कम एर्रा और उसकी एक महिला साथी पोडियम भीमे को ढेर कर दिया. । सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में आर्म्स – एमुनेशन बरामद किया।