कांकेर में सुरक्षाबल के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 3 से 4 नक्सलियों के मारे जाने की खबर

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से बड़ी खबर आ रही है, यहां गढ़चिरौली इलाके में सुरक्षाबल के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस मुठभेड़ में 3 से 4 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है, वहीं एक जवान घायल बताया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि जिले के भामरागढ़ तहसील के कोपरी के जंगलों में मुठभेड़ चल रही है, दोनों तरफ से जवाबी फायरिंग जारी है. मुठभेड़ में नक्सलियों को बड़ी क्षति होने का अंदेशा है. बता दें नक्सलियों की मौजूदगी के आधार पर आपरेशन लांच किया गया था, नक्सली विरोधी विशेष दस्ता सी 60 को मुठभेड़ स्थल की ओर भेजे जाने की खबर है.

Exit mobile version