नारायणपुर और दंतेवाड़ा के सीमा पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 30 से ज्यादा माओवादी ढेर, साय ने सुरक्षाबलों को दी बधाई
नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र नारायणपुर और दंतेवाड़ा के सीमा पर पुलिस और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ में जवानों ने 30 से ज्यादा नक्सलियों को मार गिराया है, वहीँ जवानों ने घटना स्थल से मारे गए सभी नक्सलियों के शव बरामद किए है. वहीं मौके से AK 47, SLR सहित कई अन्य हथियार भी बरामद किये गए हैं. दंतेवाड़ा SP गौरव राय ने इस घटना की पुष्टि की है.
नक्सलवाद के खात्मे के लिए शुरू हुई लड़ाई अब अपने अंजाम तक पहुंचकर ही दम लेगी- सीएम साय
इस मुठभेड़ को लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने एक्स पर पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने लिखा है, नारायणपुर-दंतेवाड़ा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षाबल के जवानों की नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में 14 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. जवानों को मिली यह बड़ी कामयाबी सराहनीय है. उनके हौसले और अदम्य साहस को नमन करता हूं. नक्सलवाद के खात्मे के लिए शुरू हुई हमारी लड़ाई अब अपने अंजाम तक पहुंचकर ही दम लेगी, इसके लिए हमारी डबल इंजन सरकार दृढ़ संकल्पित है. प्रदेश से नक्सलवाद का खात्मा ही हमारा लक्ष्य है.