Big Breaking: पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़, 5 लाख का इनामी माओवादी ढेर, 303 रायफल, विस्फोटक व नक्सल सामग्री बरामद
गरियाबंद @ देवीचरण ठाकुर। विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजधानी रायपुर से 150 किलोमीटर दूर जिला गरियाबंद के थाना जुगाड़ क्षेत्रान्तर्गत ग्राम करलाझर एवं नागेश के समीप पहाडी क्षेत्र में इंदागांव एरिया कमेटी के 12-15 सशस्त्र माओवादियों की सूचना फोर्स को प्राप्त हुई थी।
जिस पर जिला गरियाबंद से कोबरा, ई-30 एवं सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी द्वारा दिनांक 01.05.2023 से 02.05.2023 तक एरिया डोमिनेशन की विशेष कार्ययोजना तैयार कर पार्टी रवाना हुई थी कि थाना जुगाड़ क्षेत्रान्तर्गत ग्राम करलाझर में दिनांक 02.05.2023 के लगभग सुबह 09ः20 बजे नक्सल-पुलिस मुठभेड़ पश्चात् एक हरा वर्दी पुरूष 303 हथियार के साथ उदंती एलओएस डिप्टी कमाण्डर नाम- नंदलाल माओवादी की शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई है। नक्सल के ऊपर 5लाख का ईनाम घोषित किया गया था।
इससे पहले गरियाबंद जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर 2019 मे भी हुई एक मुठभेड़ हुई थी। अप्रैल-मई के दरमियान इस मुठभेड़ में सुखलाल उर्फ सुखदेव जिस पर 5 लाख का इनाम घोषित था मुठभेड़ में मारा गया था यह घटना जोबा थाना क्षेत्र की है जो घने जंगलों का इलाका है और धमतरी एवं गरियाबंद जिले की सीमा से जुड़ा यह इलाका उस वक्त नक्सलियों के कब्जे के तौर पर चिन्हित किया गया था।
जिला गरियाबंद के थाना जुगाड़ क्षेत्रान्तर्गत् ग्राम करलाझर-नागेश पहाड़ी के पास पुलिस और माओवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई । मुठभेड़ में पुलिस ने एसीएम / उदंती एलओएस डिप्टी कमाण्डर नंदलाल उफ अमलु नेताम ढेर कर दिया । मौके से 303 रायफल सहित भारी मात्रा में विस्फोटक व नक्सल सामग्री बरामद किया गया है । तेन्दुपत्ता सीजन से पहले माओवादियों को गहरी चोट पहुंची है ।