रिपोर्टर : किशोर कुमार रामटेके
दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा बीजापुर के सीमावर्ती इलाके में मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर।
थाना किरंदुल क्षेत्रान्तर्गत पुरंगेल, गमपुर के जंगल में पुलिस और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़।
मुठभेड़ में एक पुरुष माओवादी का शव बरामद जिसकी पहचान की जा रही है।
मुठभेड में कई नक्सलियों के घायल होने की संभावना।
सर्च के दौरान पुलिस ने एक हथियार व भारी मात्रा में गोला बारूद एवं दैनिक उपयोग की सामग्री जप्त की है।
18 मार्च 2024 को दंतेवाड़ा व बीजापुर के सीमावर्ती क्षेत्र में थाना किरंदुल क्षेत्रान्तर्गत पुरंगेल गमपुर के जंगल में सशस्त्र माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर डीआरजी व बस्तर फाइटर्स (BFR) दंतेवाड़ा, तथा सी आर पी एफ 111, 230, 231 बटालियन की यंग प्लाटून की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी।
नक्सल गश्त सर्च अभियान के दौरान आज पुलिस और माओवादियों के बीच हुए मुठभेड़ में एक पुरुष माओवादी को मार गिराने में दंतेवाड़ा पुलिस को सफलता मिली।