छत्तीसगढ़
पुलिस और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़, भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद
रिपोर्टर : रवि गांधरला
बीजापुर। 11 मार्च को बोड़गा के जंगल में भैरमगढ़ एरिया कमेटी के माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर डीआरजी व एसटीएफ की संयुक्त टीम बोड़गा, ताकीलोड, उसपरी की ओर निकले थे।
12 मार्च को लगभग 15.00 बजे बोड़गा के जंगलों में पुलिस और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ l
मुठभेड़ पश्चात घटनास्थल का सर्च करने पर घटना स्थल से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, नक्सल साहित्य एवं अन्य दैनिक उपयोगी सामाग्री बरामद किया गया।
पुलिस और माओवादियों के बीच हुए क्रास फायरिंग में बोड़गा निवासी राजे ओयाम उम्र 44 वर्ष को लगी गोली