इकावरी जंगल में पुलिस और माओवादी के बीच मुठभेड़, एक नक्सली ढेर
गरियाबंद @ लोकेश्वर सिन्हा। थाना बोरई क्षेत्रान्तर्गत ग्राम ईकावरी जंगल क्षेत्र में पुलिस और माओवादी के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में पुलिस ने एक नक्सली को ढेर कर दिया है। वहीं पुलिस सचिंग पार्टी ने 1 गन, 303 रायफल, 01 नग बीजीएल हथियार के साथ अन्य नक्सली समाग्री बरामद किया है ।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ई-30 गरियाबंद जिला बल एवं डीआरजी की टीम जिला बल धमतरी के साथ संयुक्त पार्टी सचिंग गस्त पर थाना बोरई क्षेत्रान्तर्गत ग्राम इकावरी जंगल क्षेत्र में रवाना हुआ था। इस दौरान थाना बोरई क्षेत्रान्तर्गत इकावरी के जंगल में रविवार को दोपहर करीब 2 बजे नक्सलियों द्वारा पुलिस सर्चिंग पार्टी पर फायरिंग किया गया । पुलिस की जवाबी कार्यवाही में पुलिस पार्टी को भारी पड़ता देख घने जंगल की ओर भाग गये। पुलिस सचिंग पार्टी द्वारा घटना स्थल का सर्च करने पर 1 वर्दीधारी पुरुष नक्सली, 1 गन 303 रायफल, 1 नग बीजीएल हथियार के साथ अन्य नक्सली समाग्री बरामद किया गया।