सूरजपुर। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र के द्वारा 3 जुलाई को जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज में प्रातः 11 बजे से 3 बजे तक रोजगार मेला का आयोजन किया जाना है। जिसमें निजी क्षेत्र के नियोजक मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के गुडगांव दिल्ली एन.सी.आर के प्रशिक्षु 200 पदों हेतु किया जाना है। जिसकी शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं में 50 प्रतिशत से गणित, अग्रेजी, विज्ञान विषय में उत्तीर्ण होना चाहिए। केवल पुरूष आवेदक ही आवेदन कर सकते है। जिसकी आयु 18 से 20 वर्ष के बीच हो। जिसकी कार्य क्षेत्र गुडगांव, मानेसर, दिल्ली एन.सी.आर होगा।
ऐसे आवेदक जो उपरोक्त योग्यता रखते हैं। वे अपने साथ शैक्षणिक योग्यता की अंक सूची, निवास, जाति, रोजगार कार्यालय का पंजीयन कार्ड आदि की मूल प्रति एवं पासपोर्ट साईज की दो फोटो के साथ उक्त दिनांक को शिविर में उपस्थित होकर अवसर का लाभ उठा सकते है।