हमर प्रदेश/राजनीति
बेमेतरा जिले में 2 अगस्त को लगेगा शिक्षित बेरोजगारों के लिए रोजगार मेला, 2400 से अधिक पदों पर होगी भर्ती
बेमेतरा। जिले में शिक्षित बेरोजगारों के लिए रोजगार मेला का आयोजन होने वाला है। इस वृहद रोजगार मेला का आयोजन आगामी 2 अगस्त को प्रातः 10 बजे से जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज ग्राम चोरभट्टी बेमेतरा होगा। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि इस मेले में 14 प्रतिष्ठित संस्थान शामिल होंगी, जो विभिन्न प्रकार के 2462 पदों पर अपनी जरूरत के मुताबिक बेरोजगार युवाओं का चयन कर नौकरी देंगे।
यह मौका शिक्षित बेरोजगारों के लिए बहुत उपयुक्त होगा, जिन्हें अपनी क्षमता और शिक्षा के अनुसार अच्छी नौकरी मिलेगी। इस रोजगार मेले में ऐसे युवा जो कक्षा 8वीं, 10वीं या 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण है और जिनकी उम्र 18 आयु से 45 वर्ष है। अपनी योग्यता इस मेले में शामिल हो सकते है। इसमें सेल्स मैनेजर, कंप्यूटर ऑपरेटर, सिक्योरिटी गार्ड, कारपेंटर, मार्केटिंग इत्यादि पद शामिल है।