कर्मचारी/अधिकारी फेडरेशन अपने चार सूत्रीय मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन

रिपोर्टर : लोकेश्वर सिन्हा

गरियाबंद। गरियाबंद में कर्मचारी/अधिकारी फेडरेशन अपने चार सूत्रीय मांगों को लेकर आवाज बुलंद किया, फेडरेशन का यह चौथा चरण का आंदोलन था, जिसमें कर्मचारी/अधिकारी जिला मुख्यालय में धरना देकर राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया, जिसके बाद महारैली निकाल कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम अपने मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा, चार सूत्रीय मांगों में केंद्र के सामान महंगाई भत्ता एवं देय तिथि से लंबित एरियर्स चार स्तरीय वेतनमान, केंद्र के सामान गृह भाड़ा भत्ता एवं 240 दिन के स्थान पर 300 दिन अर्जित अवकाश नगदीकरण को लेकर कर्मचारी/अधिकारी फेडरेशन द्वारा चरणबद्ध आंदोलन किया गया।

Exit mobile version